Preposition From ka Prayog in Hindi

आप सभी ने पिछली लेख में Preposition यानी पूर्वसर्ग के बारे में पढ़ा था। आज हम Preposition From (Preposition From ka prayog in hindi) का प्रयोग एक वाक्य में कैसे किया जाता है। चाहे लिखित भाषा हो या मौखिक भाषा अंग्रेजी में preposition का सही प्रयोग के बारे में जानना जरूरी है।

Preposition From ka Prayog in Hindi

Preposition From ka prayog in hindi

जब वाक्य में किसी जगह किसी समय किसी श्रोत की बात की गई हो तो इस तरह के वाक्य में From का प्रयोग किया जाता है। सामान्यत From का अर्थ से होता है। नीचे दिए गए examples से आप बेहतर तरीके से पाएंगे।

From का प्रयोग – जब वाक्य में किसी जगह की बात की गई हो:

  1. मैं घर से आ रहा हूँ ।
    I am coming from home.
  2. वे दिल्ली से आ रहे है।
    They are coming from Delhi.
  3. मैं पार्क से घर जा रहा हूँ।
    I am coming from park.
    4.वे पागलखाने से छूट चुके है।
    They have escaped from the mental asylum.
  4. आप अस्पताल से कब आए?
    When did you come from the hospital?
  5. आप मंदिर से क्यू नहीं आ रहे है?
    Why are you not coming from the temple?
  6. आप अमेरिका से कब आए?
    When did you come from America?
  7. मुझे यह पैसे तुम्हारी अलमारी से मिले है।
    I have gotten this money from your Almirah.
  8. आप उस मकान के छत से कैसे गिरे ?
    How did you fall from the roof of that house?
  9. मैं अपने घर से काफी दूर हूँ।
    I am very far from my house.

From का प्रयोग – जब किसी वाक्य में निश्चित समय (Point time) की बात की गई हो तो:

From का प्रयोग वाक्य मे तब होता है जब किसी वाक्य मे कोई निश्चित समय दिया गया हो, तथा वह वाक्य भविष्य काल मे हो ऐसे वाक्यों में निश्चित समय को बताने के लिए from का प्रयोग किया जाता है|
 इस नियम को समझने के लिए आपको कुछ उदाहरण दिए गए है।

  1. राकेश सर हमे कल से पढ़ाएंगे।
    Rakesh sir will teach us from tomorrow.
  2. मैं अगले सोमवार से दिल लगाकर कार्य करूंगा।
    I will work with heart from next Monday.

From का प्रयोग – जब वाक्य में किसी श्रोत की बात की गयी हो तो:

From का प्रयोग वहा भी किया जाता है जहा पर किसी श्रोत की बात की गई हो

  1. मैंने ये कहानी इस किताब से पढ़ी है।
    I have read this story from this book.
  2. मुझे आपसे बहुत कुछ सीखना है।
    I have a lot to learn from you.
  3. मैंने ये किताबों से पढ़ा है।
    I read it from books.
  4. मुझे ये सारी बाते तुम्हारे दोस्तों से पता चली है।
    I got to know all these things from your friends.
  5. मैंने घड़ी से ये बात सीखी है।
    I have learned this from watch.
  6. मैंने रोहन से तुम्हारी जानकारी ली।
    I took your information from Rohan.
  7. क्या तुमने अपने अध्यापक से आज्ञा ली?
    Did you take an order from your teacher?
  8. सूर्य से हमे रोशनी मिलती है।
    We get light from the sun.
  9. हमे ऊर्जा भोजन से मिलती है।
    We get energy from food.
  10. मुझे रश्मि से सभी के बारे मे जानकारिया मिल जाती है।
    I get information about everyone from Rashmi. 

यह भी पढ़े: Preposition In Hindi

Conclusion:

उम्मीद करता हूँ, की आपको मेरे द्वारा लिखी गई Preposition From ka prayog in hindi लेख आपको पसंद आई होगी, और आपको Preposition From ka prayog in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन अभी भी कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो आप हमारे कान्टैक्ट ईमेल पर अपना मैसेज भेज सकते है। आपके सवाल के जवाब जल्द दे दी जाएगी । आपके सुझाव के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए तहे दिल से आप सभी को शुक्रिया! इसी तरह के पोस्ट के लिए आप इस वेबसाईट को  suscribe कर सकते है।

Leave a Comment