नमस्कार दोस्तों, आज की इस लेख में आप Past Continuous Tense In Hindi के बारे में जानेंगे। इसके पिछले लेख में हमने Past Indefinite Tense In Hindi, Present Perfect Continuous Tense In Hindi के बारे मे जाना। इस लेख में आप Past Continuous के सारी बनावट के बारे में जानेंगे।
अगर आप काल (Tense) सीखना चाहते है तो आपको प्रत्येक Tense के sentences की अभ्यास करनी होगी और हर प्रकार के वाक्यों को बनाना सीखना होगा जिससे आप हर प्रकार के वाक्यों को बना पाए। यदि आप Tense को Basic से Advance Level पर सीखना है तो आप Englishdarpan.com को Follow कर सकते है।

Past Continuous Tense In Hindi:
Past Continuous Tense में ऐसे वाक्यों का बोध होता है जो बीते हुए समय (भूतकाल) में किसी कार्य के जारी होने का बोध करते है।
जैसे:
आप टहल रहे थे।
You were walking.
इस वाक्य में जो क्रिया(टहलने) है वह बीते हुए समय में जारी है इसलिए इस प्रकार के वाक्यों को Past Continuous Tense का वाक्य कहते है।
Past Continuous tense की पहचान:
Identification: जिस वाक्य के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, इत्यादि शब्द आते है। ऐसे वाक्य को past Continuous tense के नियमों के अनुसार अनुवाद करता हूँ।
Helping Verb: Past Continuous Tense में एकवचन कर्ता तथा I के साथ helping verb was तथा बहुवचन कर्ता के साथ were का प्रयोग करते है।
Main Verb: इस tense में मुख्य क्रिया की ivth ( main verb + ing)का प्रयोग किया जाता है।
Affirmative Sentence:
Affirmative sentence को सकारात्मक वाक्य कहते है। ऐसे वाक्य जो सकारात्मक भाव दे। ऐसे वाक्यों को Affirmative Sentence कहते है।
इस तरह के वाक्यों को बनाने के लिए इस structure के अनुसार बनाया जाता है।
Structure: [ Subject + was / were + verb+ ing + object + other word + .]
Example:
- आप ठंड से कांप रहे थे।
You were shivering with cold. - वे लोग आपको कमरे में बुला रहे थे।
They were calling you in the room. - वे लोग जिंदगी से खफा हो रहे थे।
They were getting tired of life. - वह मुझे धोखा दे रहा था।
He was cheating me. - आप मुझे धोखा दे रहे थे।
You were cheating on me. - वे लोग आपकी तलाश कर रहे थे।
They were looking for you. - युवा नौकारिया ढूंढ रहे थे।
The youth were looking for jobs. - आप मेरी परेशानियाँ का हल ढूंढ रहे थे।
You were looking for the solution of my problems. - वे लोग आपस मे लड़ रहे थे।
They were fighting amongst themselves. - वह नेहा को घूर रहा था।
He was staring at Neha.
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य):
ऐसे वाक्य जिसमे नकारात्मकता का भाव बोध होता है। उसे नकारात्मक वाक्य कहते है। या फिर ऐसे वाक्य जिसमे not, no जैसे शब्दों का प्रयोग होता है।इस तरह के वाक्यों को बनाने के लिए इस structure का प्रयोग किया जाता है।
Structure: [ Subject + was / were + not + verb + ing + object + other word+.]
Example:
- वह लगातार नहीं दौड़ रहा था।
He was not running continuously. - आप मुझे प्रताड़ित नहीं कर रहे थे।
You were not torturing me. - वे लोग मुझे दोषी नहीं ठहरा रहे थे।
They were not blaming me. - आप समीन से बात नहीं कर रहे थे।
You were not talking to Sameen.
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य):
ऐसे वाक्य जिनसे किसी प्रश्न को पूछने का बोध हो ऐसे वाक्य को प्रश्नवाचक वाक्य कहते है। प्रश्नवाचक वाक्य को दो भागों में बाटा गया है।
(i)जब वाक्य की शुरुआत क्या शब्द से हो तो उस वाक्य को इस structure के अनुसार बनाया जाता है। प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में ‘?‘ चिन्ह का प्रयोग करते है।
Structure: [Was / Were + subject + verb + ing + object + other word +?]
Example:
- क्या वे लोग दिल्ली से आ रहे थे?
Were they coming from Delhi? - क्या वे बगीचे में घूम रहे थे?
Were they walking in the garden? - क्या बिल्ली दूध पी रही थी?
Was the cat drinking milk? - क्या तुम्हारी मम्मी कपड़े धो रही थी?
Was your mother washing clothes? - क्या अध्यापिका बच्चों को पढ़ा रही थी?
Was the teacher teaching the children?
(ii) प्रश्नवाचक वाक्य का दूसरा भाग वह है जब वाक्य के बीच में क्या, कब, क्यो, कैसे इत्यादि जैसे शब्दों का प्रयोग हुआ हो तो उस वाक्य को इस structure के अनुसार बनाया जाता है। प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में ‘?’ चिन्ह का प्रयोग करते है।
Structure: [ Q.W. + was / were + subject + verb + ing + object + other word +?]
Example:
- वे लोग नर्स को क्यों बुला रहे थे?
Why were they calling the nurse? - आप उतनी रात को क्यों जग रहे थे?
Why were you awaking so late at night? - वे लोग उनका इंतज़ार क्यों कर रहे थे?
Why were they waiting for him? - आप दूसरों के साथ कहा जा रहे थे?
Where were you going with others? - वह मेरा घर को क्यों उजाड़ रहे थे?
Why was he destroying my house?
Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिनमे प्रश्नसूचक शब्दों के साथ नकारात्मक शब्दों का प्रयोग होता है ऐसे वाक्यों को प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य कहते है। जिस प्रकार Interrogative sentence के दो प्रकार होते है। उसी प्रकार Interrogative negative sentence के दो भेद होते है।
(i) जब किसी वाक्य की शुरुआत क्या शब्द से तथा वाक्य में नहीं आया हो:
(ii) ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्नसूचक शब्दों (क्या, कब, क्यों, कैसे इत्यादि के साथ साथ नकारात्मक शब्दों का प्रयोग हुआ हो:
(i) जब वाक्य की शुरुआत क्या शब्द से हो तो तथा ‘नहीं’ शब्द का प्रयोग किया गया हो तो वैसे वाक्यों को इस structure के अनुसार बनाया जाता है। प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में ? ये चिन्ह का प्रयोग करते है। इस तरह के वाक्यों को बनाने के लिए इस structure के अनुसार बनाया जाता है।
Structure: [Was / Were + subject + not + verb + ing + object + other word +?]
Example:
- क्या तुम गाना नहीं सुन रही थी?
Were you not listening to the song? - क्या मैं आपको कहानिया नहीं सुना रहा था?
Was I not telling you stories? - क्या वे लोग मुझे तंग नहीं कर रहे थे?
Were they not harassing me?
(ii) जब वाक्य के बीच में क्या, कब, क्यो, कैसे इत्यादि जैसे शब्दों के साथ साथ ‘नहीं’ शब्द का प्रयोग हुआ हो तो ऐसे वाक्यों को इस structure के अनुसार बनाया जाता है। प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में ? ये चिन्ह का प्रयोग करते है। इस तरह के वाक्यों को बनाने के लिए इस structure के अनुसार बनाया जाता है।
Structure: [ Q.W. + was / were + subject + not + verb + ing + object + other word +?]
Example:
- तुम अपनी दवाइया समय पर क्यों नहीं ले रही थी ?
Why were you not taking your medicines on time? - आप उन्हे सारी सच्चाई क्यों नहीं बता रहे थे?
Why weren’t you telling them the whole truth? - वह चोर अपनी गलत कामों को क्यों नहीं छिपा रहा था?
Why was the thief not hiding his wrongdoings? - वह आपके आदेशों का पालन क्यों नहीं कर रहा था?
Why was he not following your orders? - आप प्रतिदिन जिम क्यों नहीं जा रहे थे?
Why were you not going to the gym everyday?
इस लेख के बारे में:
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है। इस पोस्ट को आप अपने दोस्त के साथ साझा कर सकते है।