नवीन मलिक का जीवन परिचय, [Naveen Malik Biography In Hindi]

नवीन मलिक का जीवन परिचय, रेसलर, कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता, जन्म, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, वाइफ, करियर, नेटवर्थ, मेडल, हाइट, कोच, गांव, जाति, बहन, पिता, रैंकिंग [Naveen Malik Biography In Hindi, (Wrestler, Commonwealth Game gold medalist, Birth, Age, Family, Girlfriend, Wife, Career, Net worth, Medal, Height, Coach, Village, Caste, State,Sister, Father, Ranking)

कॉमन वेल्थ में हो रहे आयोजित खेलो में एक और भारतीय ने स्वर्ण पदक को जीतकर भारत का नाम ऊँचा किया| आज की इस लेख में आप उनकी जीवनी के बारे में जानेंगे| उन्होंने कैसे मुकाम को हासिल किया हैं| इस लेख में में आप नवीन मलिक के बारे में जानेंगे|

नवीन मलिक का जीवन परिचय

नवीन मलिक का जीवन परिचय [Naveen Malik Ka Jeevan Parichay]

नवीन मलिक एक भारतीय पहलवान के रूप में जाने जाते हैं| इन्होने हाल ही मे आयोजित हुए कॉमन वेल्थ गेम्स (2022) में स्वर्ण पदक जीता हैं| कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल राउंड में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 के स्कोर से हराया। इसकी तुरंत पहले 2022 में ही एशियन चैंपियनशिप के अंतर्गत 70 किलोग्राम भार में कांस्य पदक (Silver Medal) जीता था।

नवीन मलिक का संक्षिप्त जीवन परिचय

नाम (Name)नवीन मलिक (Naveen Malik)
जन्म (Birth)21 नवंबर, 2002
जन्म स्थान (Birth Place)हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव पुगथला
पिता का नाम (Father’s Name)धर्मपाल मलिक
माता का नाम (Mother’s Name)गुणमती मलिक
भाई का नाम (Brother’s Name)प्रवीन मलिक
उम्र (Age)19 वर्ष
हाइट (Height)लगभग 6 फीट
वेट (Weight)74 KG
पेशा (Profession)फ्रीस्टाइल कुश्ती (रेसलर)
कोच (Coach)बलवान सिंह
कॉलेज (College)Not Know
शैक्षिक योग्यताNot Know
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जाति (Caste)Not Know
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
नेटवर्थ (Net Worth)Not Know

नवीन मलिक का प्रारंभिक जीवन [Naveen Malik Ka Prarambhik Jeevan]

नवीन मलिक का जन्म 21 नवंबर 2002 मैं हरियाणा में स्थित सोनीपत जिले के गांव पुगथला में हुआ था। इनके पिता का नाम धर्मपाल मलिक था। इनकी माता का नाम गुणमती मलिक है। इनके पिता के द्वारा बताया जाता है कि उन्होंने अपने बेटों को भैंस का दूध पिला कर पहलवान बनाया है। नवीन मलिक के पिता को नवीन के द्वारा किए गए प्रदर्शन पर गर्व है। नवीन मलिक का एक बड़ा भाई भी है जो कि एक पहलवान है। बड़े भाई को पहलवानी करते देख नवीन के मन में भी पहलवानी का शौक हुआ। जब इनके पिता ने देखा देखा कि नवीन मलिक का पहलवानी में जाग रहे हैं उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए भेज दिया। 

नवीन मलिक का शिक्षा [Education Of Naveen Malik]

नवीन मलिक की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव पुगथला में ही हुई थी। हालांकि अभी तक उनके शिक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है जैसे ही कोई भी जानकारी हमें मिलती है हम इस पेज पर अपडेट कर देंगे।

नवीन मलिक का करियर [Career Of Naveen Malik ]

  • सन 2016 में कुछ बलवान सिंह से दोनों भाइयों ने प्रशिक्षण लिया तथा उसी वर्ष उनके भाई प्रवीन मलिक का नेवी में शामिल हो गए।
  • बड़े भाई के साथ साथ छोटे भाई ने भी नेवी की टीम के साथ प्रशिक्षण लेने लगा। प्रशिक्षण के दौरान ही नवीन मलिक ने कई राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं खेले और उन्हें स्वर्ण जीता।
  • नवीन की पिता धर्मपाल ने गांव वालों की मदद से गांव में एक अखाड़ा बनाया। उनके पिता बताते हैं कि नवीन मलिक ने महज 4 साल की उम्र में लड़ाई शुरू कर दी थी। नौसेना में शामिल होने के बावजूद नवीन ने कुश्ती को नहीं छोड़ा।
  • नवीन में अंडर 23 में गोल्ड, जूनियर गोल्ड, मंगोलिया में सिल्वर जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले  74 कैटेगरी में ट्रायल दिया था। कॉमनवेल्थ गेम्स में इन्होंने गोल्ड जीता और कॉमनवेल्थ मैं भाग लेने के लिए टिकट हासिल कर लिया। अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम में नवीन ने गोल्ड लेकर झंडा फहराया था।
  • 2022 में एशियन चैंपियनशिप मंगोलिया में हो रहा है। आयोजित खेल में 70 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक तथा इसी वर्ष कॉमनवेल्थ गेम्स में 74 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम ऊंचा किया।

नवीन मलिक की उपलब्धियां [Achivements of Naveen Malik]

  • सन 2022 में एशियन चैंपियनशिप मंगोलिया के  उलानबटार में आयोजित हो रहे खेल मैं 70 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
  • 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में इन्होंने 74 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।

इससे सम्बंधित लेख: अंचिता शेउली का जीवन परिचय जिन्होंने कई मैडल अपने नाम किये
इस बैडमिंटन खिलाडी ने जीते दो गोल्ड मैडल जानिए कौन है वो खिलाडी

नवीन मालिक से जुड़े कुछ सवाल

प्रश्न: नवीन मलिक कौन हैं?

उत्तर: नवीन मलिक एक भारतीय रेसलर हैं जिन्होंने कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता हैं।

प्रश्न: नवीन मलिक का जन्म कब हुआ था?

उत्तर: नवीन मलिक का जन्म 21 नवंबर, 2002 को हुआ था।

प्रश्न: नवीन मलिक का जन्म कहा हुआ था?

उत्तर: नवीन मलिक का जन्म हरियाणा में स्थित सोनीपत जिले के गांव पुगथला में हुआ था।

प्रश्न: नवीन मलिक के बड़े भाई का क्या नाम हैं?

उत्तर: प्रवीन मलिक

Leave a Comment