क्रिकेटर मुकेश चौधरी का जीवन परिचय ।Mukesh Chaudhary Ka Jeevan Parichay

मुकेश चौधरी का जीवन परिचय: मुकेश चौधरी एक भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने कुछ समय पहले ही चेन्नई सुपर किंग मैं अपनी जगह बनाई है इसके पहले वह घरेलू क्रिकेटर से जो महाराष्ट्र के लिए खेलते थे। नमस्कार दोस्तों, allhindi.co.in में आप सभी का स्वागत है। आज की इस लेख में हम आपको मुकेश चौधरी के जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आइए जानते हैं।

मुकेश चौधरी  का जीवन परिचय (Mukesh Choudhary Biography in Hindi)

मुकेश चौधरी का जन्म 16 अगस्त सन 1996 ईस्वी में हुआ था। इनका जन्म राजस्थान के भीलवाड़ा नामक स्थान पर हुआ था। उन्होंने अपने माता-पिता की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। मुकेश चौधरी बैटिंग और बॉलिंग दोनों करते हैं। यह भी अविवाहित है

नाम        मुकेश चौधरी
उपनाममुकेश
जन्म16 अगस्त 1996
जन्म स्थानपरदोदास, भीलवाड़ा, राजस्थान
पिताज्ञात नहीं
माताज्ञात नहीं
बहनज्ञात नहीं
स्कूलज्ञात नहीं
गेंदबाजी शैली (मुख्य भूमिका)बाएं हाथ मध्यम गति के तेज गेंदबाज
बैटिंग शैलीबाएं हाथ के बल्लेबाज
प्रोफेशनक्रिकेटर
कोचज्ञात नहीं
जर्सी नंबरज्ञात नहीं
आईपीएल टीमचेन्नई सुपर किंग्स
धर्महिन्दू
वैबाहिक स्थतिअविवाहित
गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं
नेट वर्थज्ञात नहीं
वजन66 किलोग्राम
ऊंचाई5 फीट 7 इंच
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
राशि सिंह
शौकक्रिकेट

मुकेश चौधरी करियर (Mukesh Choudhary Career)

उन्होंने 9 नवंबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यु किया। उन्होंने वर्ष 2019–20 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए 7 अक्टूबर 2019 को अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की और उन्होंने 8 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र के लिए 2019-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ट्वेंटी 20 की शुरुआत की।

फर्स्ट क्लास 13 मैच में 33.44 औसत से 38 विकेट लिए है और इस फॉर्मेट में इनका 4/99 बेस्ट है। लिस्ट ए 12 मैच में 37.88 औसत से 17 विकेट लिए है और 67 रन देकर 4 विकेट बेस्ट बोलिंग  है वही अगर टी-20 बात की जाये तो 12 मैच में 16 विकेट लिए है और 32 रन देकर 3 विकेट बेस्ट बोलिंग है।

फरवरी 2022 में, इनके प्रदर्शन को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के नीलामी में 20 लाख में खरीदा था।

मुकेश चौधरी डेब्यू (Mukesh Choudhary Debut)

प्रारूपडेब्यू
टी-20 डेब्यूचंडीगढ़ में महाराष्ट्र बनाम रेलवे – 12 नवंबर 2019
List Aवडोदरा में महाराष्ट्र बनाम ओडिशा – 07 अक्टूबर, 2019
First classपुणे में महाराष्ट्र बनाम रेलवे – 12 नवंबर 2017

मुकेश चौधरी  नेटवर्थ (Mukesh Choudhary Net Worth )

उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट तथा क्रिकेट के जरिए होती है हालांकि अभी उनकी कमाई के बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है जैसे ही हमें कोई भी जानकारी मिलती है हम इस पेज पर आपको अपडेट कर देंगे।

मुकेश चौधरी सोशल मीडिया(Mukesh Choudhary Social Media)

Social MediaIdFollowers
WikipediaMukesh_Choudhary_(cricketer)
Instagram@mukesh__3311.1K+ Followers

मुकेश चौधरी के जीवन परिचय से जुड़े कुछ सवाल

प्रश्न: Mukesh Choudhary की आयु (Age) क्या है ?

उत्तर: 25 वर्ष

प्रश्न: मुकेश चौधरी  कौन है ?

उत्तर: मुकेश चौधरी भारतीय क्रिकेटर हैं

प्रश्न: मुकेश चौधरी आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

उत्तर:  चेन्नई सुपर किंग्स

इस लेख के बारे में:

अभी तक आपने मुकेश चौधरी का जीवन परिचय के बारे में जाना| यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भेजकर हमारा मनोबल बढ़ा सकते है। यदि आपको इस लेख में किसी भी प्रकार के नियम आपको नहीं समझ मे आते है। तो आप नीचे Comment में अपनी confusion लिख सकते है।मै जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दूंगा। धन्यवाद!

इस पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment