CM Kanya Utthan Yojana 2023 Online Apply

सीएम कन्या उत्थान योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई, पात्रता, जानकारी, CM Kanya Utthan Yojana 2023 online apply, Eligibility, Details,

यदि आप भी एक ऐसी छात्रा हैं जो बिहार की स्थायी निवासी हैं और बिहार के किसी कॉलेज से स्नातक में प्रथम श्रेणी से परीक्षा को पास किया हैं तो यह सफलता आपको एक निश्चित धन राशि दिला सकती हैं क्या आप भी इस धन राशि को प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस लेख को आगे पढ़ते रहिये हम आपको पूरी जानकरी देने वाले हैं।

Cm kanya utthan yojana 2023 की जानकारी हम आपको समय-समय पर देते रहेंगे। ताजा जानकारियों से जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

CM Kanya Utthan Yojana 2023 online apply [सीएम कन्या उत्थान योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई ]

CM Kanya Utthan Yojana 2023 online

बिहार सरकार ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सर्कार ने एक नई योजना जारी की जिससे पढने वाली लडकियों का सपना पूरा हो सके तथा वह छात्राए अपने पैरो पर खड़ा हो पाए जिससे वह अपने देश और राज्य का नाम गौरवान्वित कर सके। इस योजना के तहत वे सभी विद्यार्थी जो बिहार राज्य से प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं वह छात्राए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस योजना को जब लागू किया गया था तब सिर्फ 25, 000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, लेकिन वर्तमान में यह राशि बढ़कर 50, 000 तक कर दी गयी हैं।

CM Kanya Utthan Yojana 2023 Eligibility [ सीएम कन्या उत्थान योजना 2023 पात्रता ]

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता होनी चाहिए यदि यह योग्यता आपमें नहीं हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति सिर्फ छात्रा ही हो
  • आवेदक छात्रा, बिहार की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा ने 2019, 2020, 2021 में परीक्षा पास की हो।
  • छात्रा ने स्नातक में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया हो।

CM Kanya Utthan Yojana 2023 Details

Name of the the SchemeCM Kanya Utthan Yojana 2023
योजना का नाम (हिंदी में )मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023
योजना का प्रकार छात्रवृति
पात्रता केवल बिहार की छात्रा
कुल छात्रवृति50,000 रूपये
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 10 अप्रैल 2023
Last Date of Online Application?30 अप्रैल 2023
Official WebsiteClick Here

CM Kanya Utthan Yojana 2023 Document

  1. छात्रा का आधार कार्ड की फोटोकॉपी ,
  2. पैन कार्ड की फोटोकॉपी ,
  3. बैंक खाता का पासबुक की फोटोकॉपी ,
  4. निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी ,
  5. आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी,
  6. जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी ,
  7. सभी शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी ,
  8. रजिस्ट्रेशन हेतु चालू मोबाइल नबंर और
  9. पासपोर्ट साइज छात्रा की फोटो।

CM Kanya Utthan Yojana 2023 online apply Process [ सीएम कन्या उत्थान योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया ]

ऐसे छात्रा जिन्होंने स्नातक में प्रथम श्रेणी लाये हैं वे सभी छात्राए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इस आवेदन प्रक्रिया को समझना होगा|

  • इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको इस योजना के Official website पर आना होगा|यह पेज आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा|
CM Kanya Utthan Yojana 2023 online apply Process
CM Kanya Utthan Yojana 2023 Online Apply official website
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दिशा निर्देशों वाला पेज खुल जायेगा जहा पर आपको सभी दिशा निर्देशों को accept करके proceed के Buttuon पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपका registration form खुल जाएगा जिसको आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा|
  • अपने सरे दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और सारे जानकारियों को भरने के बाद आपको एक आवेदन की रसीद मिलेगी जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा|
CM Kanya Utthan Yojana 2023 Online Apply official website for apply

ऊपर बताये गयी सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना का लाभ का उठा सकते हैं और और अपनी सपने को पूरा करने की तरफ एक कदम बढ़ा सकते हैं|

Important Links

Official WebsiteClick Here
Online Apply Click Here
List of Eligible StudentsClick Here
HomepageClick Here

प्रश्न: कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कब से भरा जायेगा?

उत्तर: यह योजना 10 अप्रैल से भरी जाएगी|

प्रश्न: स्नातक कन्या उत्थान योजना लास्ट डेट कब तक है?

उत्तर: यह योजना 30 अप्रैल तक भरी जाएगी|

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए कौन पात्र हैं?

उत्तर: वे सभी छात्रा जो 2019, 2020, 2021 में स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की हो

Leave a Comment