प्रिय पाठक! Allhindi.co.in में आपका स्वागत है। आज कि इस लेख में हम Adjective in Hindi के बारे में जानेंगे| इसके पिछली में हमने तथा के बारे में जाना था| आज की इस लेख में हम Adjective के बारे में जानेंगे| तो आइए सबसे पहले जानते है की adjective kya hai यानि विशेषण क्या है?

Contents
- 1 Adjective in Hindi:
- 2 Definition of Adjective in Hindi:
- 3 Example Of Adjective
- 4 Types of Adjective in Hindi:
- 5 Examples of adjective of quality
Adjective in Hindi:
कई बार हम किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान के बारे में उसके गुण अथवा दोष के बारे में बात करते है। क्या आप जानते है इस तरह के शब्द जो किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान के बारे में उसके गुण अथवा दोष के बारे में बताते है उन्हे शब्द भेद के अनुसार क्या कहा जाता है? ऐसे ही शब्दों को हम विशेषण कहते है। तो आइए जानते है कि विशेषण की परिभाषा क्या होती है जिसे इंग्लिश में What is definition of adjective से भी जाना जाता है?
Definition of Adjective in Hindi:
Definition of Adjective In Hindi: विशेषण वह शब्द या शब्दों का उपवाक्य होते है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते है या फिर उस संज्ञा या सर्वनाम के बारे में कुछ अतरिक्त सूचना देते है। ऐसे शब्दों को विशेषण कहा जाता है।
Definition of Adjective: Adjective are the words or the clause that show the quality of noun / pronoun or provide some additional information about them.
Example Of Adjective
- Suresh is a great magician. (सुरेश एक महान जादूगर है|
- Rajesh is a brave boy.
- राजेश एक बहादुर लड़का है |
- I have many pencils.
- मेरे पास कई पेंसिल्स है|
Types of Adjective in Hindi:
अभी तक विशेषण की परिभाषा और उसके कुछ उदाहरण देखे है अब हम विशेषण के प्रकार यानी types Of Adjective के बारे में जानेंगे। विशेषण के सात प्रकार के होते है तो आइए जानते है उन 7 Types of Adjective के बारे में।
- Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण)
- Possessive Adjective (अधिकारवाचक विशेषण)
- Adjectives of Quantity (परिमाणवाचक विशेषण)
- Adjective of number (संख्यावचक विशेषण)
- Demonstrative adjective (संकेतवाचक विशेषण)
- Distributive Adjective (विभागसूचक विशेषण)
- Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण)
Adjective of Quality In Hindi:
Definition Adjective of Quality In Hindi: गुणवाचक विशेषण से किसी व्यक्ति अथवा वस्तु के गुण या दोष का बोध होता है।
Definition Adjective of Quality: They tell what kind a person , place , or a thing is.
Examples of adjective of quality
- Sita is a beautiful girl.
सीता एक सुन्दर लड़की है। - He has a good pen.
उसके पास एक बढ़िया पेन है। - Sohan is an old man.
सोहन एक बूढ़ा आदमी है। - Ram is a naughty boy.
राम एक शरारती लड़का है।
ध्यान दें: वाक्य में संज्ञा से पहले ‘कैसा‘ लगाकर गुणवाचक विशेषण ज्ञात किया जा सकता है।गुणवाचक विशेषण) का वाक्य में दो प्रकार से प्रयोग हो सकता है |
Attributively
Predicatively
Attributively: Attributive Adjective का प्रयोग Noun से तुरंत पहले होता है और ये उस संज्ञा के गुण या दोष के बारे में व्यक्त करता है।
Examples:
(a) Ram is an old man.
राम एक बूढ़ा आदमी है।
(b) You have a beautiful house.
तुम्हारे पास एक सुंदर घर है।
(c) This is a black horse.
यह एक काला घोड़ा है।
उपर वाक्यों में old, beautiful, black विशेषण हैं, जिनका प्रयोग संज्ञा man, house, horse से पहले हुआ है। इसलिए इन्हें attributive में रखा गया है।
Predicative: Predicative का प्रयोग Adjective में Verb के बाद होता है।
Examples:
(a) Your father is old.
तुम्हारे पिता बूढ़े हैं।
(b) Your house is beautiful.
तुम्हारा घर सुन्दर है।
(c) This horse is black.
यह घोड़ा काला है।
उपर्युक्त वाक्यों में old, beautiful, black विशेषण हैं, जिनका प्रयोग Verb ‘is’ के बाद हुआ है
Possessive Adjective In Hindi:
Possessive Adjective In Hindi: ऐसे विशेषण जो किसी पर अपना अधिकार व्यक्त करते हैं उन्हें हम अधिकार वाचक विशेषण कहते हैं।
Possessive Adjective: The adjective show your possessions or belonging. They are called possessive adjectives.
Example: My, his, her, our, etc. (मेरा, हमारा,तुम्हारा, इत्यादि।
3. Adjectives of Quantity In Hindi:
Adjectives of Quantity In Hindi: परिमाणवाचक विशेषण से किसी वस्तु की मात्रा या परिमाण का बोध होता है।
Adjectives of Quantity: The adjective tell us how much of thing is intended.
Examples:
(a) I have enough money.
मेरे पास काफी धन है।
(b) I want some food.
मैं कुछ भोजन चाहता हूँ
(c) He has lost all his wealth.
वह अपनी सम्पूर्ण दौलत खो चुका है।
(d) There is a little milk in the cup.
कप में बहुत कम दूध है
(e) Is there any tea in the glass ?
क्या ग्लास में कुछ चाय है?
इन वाक्यों में enough (पर्याप्त), some, all, a little और any Adjectives of Quantity हैं।
Note: Much, little, whole , sufficient (पर्याप्त) आदि भी ऐसे ही विशेषण हैं।
ध्यान दें: वाक्य में संज्ञा से पहले ‘कितना’ या ‘कितनी’ लगाने से यह ज्ञात होता है।
Adjective of Number In Hindi:
Adjective of Number In Hindi:संख्यावाचक विशेषण से किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान के संख्याओं का बोध होता है।
Adjective of Number: The adjective that shows many people or things there are, or in what order any of them stands is called adjective of number.
Examples:
(a) There are seven boys in the class.
कक्षा में सात लड़के हैं।
(b) He has taught me many things.
वे मुझे अनेक चीजें पढ़ा चुके हैं।
(c) Sunday is the first day of the week.
रविवार सप्ताह का प्रथम दिन है।
ध्यान दें: यह विशेषण वाक्यों में संज्ञा से पहले ‘कितने’ या ‘कितनी’ (How many) लगाकर ज्ञात होता है
Types Adjective of Number:
Definite Numeral Adjectives (निश्चित संख्यावाचक)
Indefinite Numeral Adjectives (अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण)
(i) Definite Numeral Adjectives: निश्चित संख्यावाचक से व्यक्तियों या वस्तुओं की निश्चित संख्या का बोध होता है।
Examples:
(a) I have seven chairs.
मेरे पास सात कुर्सियां हैं।
(b) He has eaten half a loaf.
वह आधी रोटी खा चुका है।
उपर्युक्त वाक्यों में Seven और Half से किसी निश्चित संख्या का पता चलता है।अतः ये Definite Numeral Adjectives हैं।
(ii) Indefinite Numeral Adjectives: अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण से निश्चित संख्या का बोध नहीं होता हैं।
(a) All men left the meeting.
सभी व्यक्ति सभा छोड़ गये।
(b) Many boys came here.
बहुत-से लड़के यहाँ आये।
उपर्युक्त वाक्यों में all और Many से किसी निश्चित संख्या का पता नहीं चलता है।अतः ये Indefinite Numeral Adjectives हैं।
Demonstrative Adjective In Hindi :
Demonstrative Adjective In Hindi: संकेतवाचक विशेषण व्यक्ति, वस्तु इत्यादि की ओर संकेत करने के लिए प्रयुक्त होते हैं।
Demonstrative Adjective: Demonstrative adjective the adjective that points out which person or thing are meant demonstrative adjective demonstrative means pointing out.
Examples:
(a) This book is mine.
यह किताब मेरी है।
(b) That boy is very good.
वह लड़का बहुत अच्छा है।
(c) Those pens are yours.
वे पेन तुम्हारे हैं।
(d) These girls are clever.
ये लड़कियाँ चतुर हैं।
उपयुक्त वाक्यों में this, that तथा those, these व्यक्तियों तथा वस्तुओं की ओर संकेत करते हैं।अतः ये Demonstrative Adjectives हैं।
Distributive Adjective In Hindi:
Distributive Adjective In Hindi: विभागसूचक विशेषण से वस्तुओं या व्यक्तियों के अलग-अलग होने का बोध होता है।
Distributive Adjective: Distributive pronoun refers to a number of person or thing one at a time is called a distributive adjective. This adjective is each, either, neither, which, etc.
Examples:
(a) Each boy will get a pen.
प्रत्येक लड़का एक पैन पायेगा।
(b) Either boy will do it.
दोनों में से कोई भी एक लड़का करेगा।
(c) Neither book was interesting.
दोनों में से कोई किताब अच्छी नही थी।
ध्यान दें: यदि each, either और neither के तुरन्त बाद noun आता है। तो ये Adjectives होते हैं, नही तो ये Distributive Pronouns होते हैं।
Difference Between Distributive Adjective and Distributive Pronoun:
Distributive Adjective | Distributive Pronoun |
Each boy went there. | Each of you can do this work. |
You can take either book. | Either of you can go. |
Neither room was airy. | Neither of the two rooms is airy. |
Interrogative Adjective In Hindi:
Interrogative Adjective In Hindi: प्रश्नवाचक विशेषण का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए होता है।
Interrogative Adjective: The adjective is used with nouns to ask questions such adjectives are called interrogative adjectives.
Examples:
(a) Whose house is this?
यह घर किसका है?
(b) Which pencil is yours?
तुम्हारी पेन्सिल कौन-सी है?
(c) What game will you play?
तुम कौन-सा खेल खेलोगे?
उपर्युक्त वाक्यों में Whose के पश्चात् house, Which के पश्चात् pencil, What के game संज्ञा शब्द आये हैं ।
अतः Whose, Which तथा What Interrogative Adjectives हैं।
ध्यान दें: यदि इन (प्रश्नवाचक) शब्दों के आगे noun नहीं आते, तो ये Interrogative Pronouns ( प्रश्नवाचक सर्वनाम) होते।
(Interrogative Adjective | Interrogative Pronoun |
Which book is yours? | Which is your book? |
Whose house is this? | Whose is this house? |
Conclusion:
उम्मीद करता हूँ, की आपको मेरे द्वारा लिखी गई लेख आपको पसंद आई होगी,और आपको Adjective In Hindi के बारे मे पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन अभी भी कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो आप हमारे कान्टैक्ट ईमेल पर अपना मैसेज भेज सकते है। आपके सवाल के जवाब जल्द दे दी जाएगी |आपके सुझाव के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद !
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए तहे दिल से आप सभी को शुक्रिया! इसी तरह के पोस्ट के लिए आप इस वेबसाईट को suscribe कर सकते है। यदि आप पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप हमे Telegram पर जुड़ सकते है जुड़ने के लिए क्लिक करे|