About Us

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का Allhindi. co. in पर स्वागत है। इस लेख में Allhindi. co. in को कौन चलता है। Allhindi. co. in को शुरू करने के पीछे क्या उद्देश्य है। इन सभी सवालों के जवाब आप इस लेख के बारे में जानेंगे।

Allhindi.co.in साईट क्या है?

Allhindi एक फ्री Learning पोर्टल है। Allhindi की शुरुआत उन सभी विद्यार्थियों के लिए की गयी है जिन्हें किसी भी विषय को आसान भाषा में समझना चाहते है। वैसे अगर आप इन्टरनेट पर जाके सर्च करे तो आपको बहुत सारे वेबसाइट मिलेंगे, लेकिन उन वेबसाइट में आपको प्रत्येक चीजो के बारे में नहीं समझाया गया होगा| इन सभी चीजो को देखते हुए Allhindi वेबसाइट की शुरुआत हई. Allhindi सभी विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा में के सभी प्रकार की जानकारियों को आसन भाषा में समझना चाहते है|

Moto of Allhindi.co.in

Allhindi. co. in का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हर भारतवासी को जो कुछ जानना चाहते है उन सभी के लिए हम सबसे आसन और सुविधाजनक तरीके से आपको जानकारी उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो वह साझा कर सकते है। अपने सुझाव को साझा करने के लिए आप सभी का स्वागत करता हूँ।

ADVANTAGE OF Allhindi.co.in

इस साईट पर आपको अनुभवी शिक्षको के द्वारा किसी भी जानकारी को आसन भाषा में समझाने की कोशिश की जाती है। जिससे हर सामान्य व्यक्ति भी आसानी से समझ पाए. हम अपने वेबसाइट को बेहतर बनाने में निरंतर प्रयास करते रहेंगे। हालांकि इस साईट पर आपको English Grammar से जुड़े Quz भी कराये जाते है। जिससे कोई भी खेल-खेल में भी सीख सकता है।

About Author And Founder:

Founder & Author: नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम आलोक कुमार है। मैंने hindi से पोस्ट ग्रेजुएशन की है और मेरा उद्देश्य है कि जितनी भी मेरे पास नॉलेज वह सब नॉलेज इस वेबसाइट के माध्यम से सभी भारतीयों तक पहुचाया जाए. इस वेबसाइट की शुरुआत मैंने 05-11-2021 को की थी। इस प्रकार से Allhindi. co. in की शुरुआत हुई।


अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है या फिर आप हमारे Contact Us पेज पर जाके अपनी राय व्यक्त कर सकते है।
आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है।