प्रिय पाठक (Friends & Students)! allhindi.co.in में आपका स्वागत है। उम्मीद करता हूँ आप सब लोग अच्छे होंगे। आज की इस नये लेख में आप आयात और निर्यात किसे कहते हैं इसके बारे में जानेंगे। इसके पिछले लेख में आपने हिमीकरण किसे कहते हैं इसके बारे में जाना था तो चलिए आज की इस लेख की शुरुआत करते है। और जानते है की आयात और निर्यात किसे कहते हैं
हमने बहुत बार अखबारों मेंन आयात और निर्यात जैसे शब्दों को सूना होगा। लेकिन बहुत सारे लोग आयात और निर्यात के बारे में नहीं जानते होंगे आज की इस लेख में आप इन्ही के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। आइये सबसे पहले आयात और निर्यात के अर्थ के बारे में जानते हैं।
आयात और निर्यात किसे कहते हैं
सबसे पहले आयात और निर्यात का अर्थ जानेंगे आयात और निर्यात का अर्थ निचे दिया गया हैं।
आयात का अर्थ: किसी वस्तु का दुसरे देश से अपने देश में आना।
निर्यात का अर्थ: निर्यात का अर्थ आयात किए बिलकुल विपरीत हैं इसका अर्थ अपने देश से किसी वस्तु को दुसरे देश में भेजना।

आयात किसे कहते हैं
आयात- किसी भी तरह की कोई वस्तु बाहर किसी दूसरे देश ( विदेश ) से खरीदी जाती है ! तो उसे आयात ( इंपोर्ट ) कहते है।
Note- किसी देश से कोई चीज खरीद कर लाना ही सिर्फ आयात नहीं होता। अगर हम अपने देश के किसी दूसरे राज्य से कुछ मगंवाते हैं। तो उसको भी आयात ही कहा जाता है।
जैसे- भारत के किसी भी एक राज्य से दूसरे राज्य में कोई वस्तु मंगवाई जाए तो उसको आयात कहा जाएगा। अर्थात वह प्रक्रिया जिसमें किसी वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह से मंगवाने की प्रक्रिया को आयात कहा जाता है।
निर्यात किसे कहते हैं
निर्यात- आयात के बिल्कुल उल्टी प्रक्रिया है इसमें अगर हम कोई वस्तु भारत से किसी अन्य देश में भेजते हैं तो उसको निर्यात कहा जाता है ! निर्यात को ( Export ) कहते हैं ! जब कोई भी देश भारत से कोई वस्तु खरीदता है ! तो यहां से भेजी जाने वाली वस्तुओं को निर्यात कहा जाता है ।
जब कोई वस्तु को भेजा जाता है तो वह दोनों पर प्रक्रिया से होकर जाती है! जैसे भारत की तरफ से किसी वस्तु का आयात किया जाता है। तो उसे वस्तु का दूसरे देश की तरफ से निर्यात किया जाता है । इस तरह से इस प्रक्रिया में आयात और निर्यात दोनों शामिल होते हैं
प्रश्न: आयात किसे कहते हैं
उत्तर: किसी भी तरह की कोई वस्तु बाहर किसी दूसरे देश ( विदेश ) से खरीदी जाती है ! तो उसे आयात ( इंपोर्ट ) कहते है।
प्रश्न: निर्यात किसे कहते हैं
उत्तर: अगर हम कोई वस्तु भारत से किसी अन्य देश में भेजते हैं तो उसको निर्यात कहा जाता है
इस लेख के बारे में:
तो आपने इस लेख में जाना की आयात और निर्यात किसे कहते हैं इस लेख को पढ़कर आपको कैसा लगा आप अपनी राय हमें कमेंट कर सकते है| इस लेख में सामान्य तौर पर किसी भी प्रकार की कोई गलती तो नहीं है लेकिन अगर किसी भी पाठक को लगता है की इस लेख में कुछ गलत है तो कृपया कर हमे अवगत करे| आपके बहुमूल्य समय देने के लिए और इस लेख को पढने के लिए allhindi की पूरी टीम आपका दिल से आभार व्यक्त करती है|
इस लेख को अपने दोस्तों तथा किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दुसरो तक यह जानकारी पहुचाये| आपकी एक शेयर और एक कमेंट ही हमारी वास्तविक प्रेरणा है