स्नेहा जैन का जीवन परिचय | Sneha Jain Ka Jeevan Paricahy

स्नेहा जैन का जीवन परिचय, उम्र, लम्बाई, वजन, कैरियर, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, पसंदीदा चीज़े, रोचक तथ्य, जीवनी

स्नेहा जैन एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री और मॉडल है। स्नेहा जैन भारतीय अभिनेत्री तथा मॉडल है। वह मुख्य रूप से छोटे पर्दे ( हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री) पर काम करती हैं। वह बहुत सारे शो में काम कर चुकी हैं। इस समय वह स्टार प्लस चैनल पर साथ निभाना साथिया सीरियल में मुख्य भूमिका में दिखाई दी हैं।

स्नेहा जैन का जीवन परिचय

नाम:-स्नेहा जैन
उपनाम (Nick Name):-अभी तक ज्ञात नहीं
व्यवसाय:-अभिनेत्री, मॉडल
जन्म दिनांक:-अभी तक ज्ञात नहीं
उम्र:-अभी तक ज्ञात नहीं
जन्म स्थान:-मुंबई, महाराष्ट्र
राशि:-ज्ञात नहीं
गृहनगर:-मुंबई, महाराष्ट्र
नागरिकता/राष्ट्रीयता:-भारतीय
धर्म:-हिन्दू धर्म
जाति:-ज्ञात नहीं
टेलीविजन डेब्यू:-कृष्णादासी (2016)
शौक:-गायन और डांस
स्नेहा जैन का जीवन परिचय

अभिनेत्री स्नेहा जैन ने toi के साथ साझा किए एक इंटरव्यू में कहा की ” जब वो ग्रेजुएशन में पढ़ रही थी, तब उन्हें एक साउथ फिल्म करने का ऑफर मिला था। लेकिन उसके साथ डायरेक्टर की कुछ शर्ते थी जो की उन्होंने बताया की उन्हें डायरेक्टर के साथ सोने के लिए कहा गया था यह बात तब की हैं जब साथ निभाना साथिया-2 टीवी धारावाहिक में गहना के किरदार में छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बना चुकीं थी।

आगे बताते हुए उन्होंने कहा की कि उस मुझे अच्छी खासी फीस भी ऑफर की गई लेकिन मैं समझ गई थी कि गलत जगह फंस गई हूं। मैंने उस आदमी को साफ मना कर दिया। फिर से जब उनका फोन आया तो मैंने काफी खरी खोटी भी सुना दी।

स्नेहा जैन का जीवन परिचय
image source: Instagram (@iam_snehajain)

स्नेहा जैन की शारीरिक जानकारी (Physical Stats)

लम्बाई(लगभग):-165 सेंटीमीटर
1.65 मीटर
5 फीट 5 इंच
वज़न(लगभग):-55 किलोग्राम
बालों का रंग:-हल्का भुरा
आंखों का रंग:-काला
स्नेहा जैन का जीवन परिचय

स्नेहा जैन की शिक्षा और योग्यता (Education & qualification)

स्कूल:-ज्ञात नहीं
कॉलेज/विश्वविद्यालय:-ज्ञात नहीं
योग्यता:-ग्रैजुएशन

स्नेहा जैन का परिवार (Family)

पिता का नाम:-नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम:-सविता जैन
भाई का नाम:-ज्ञात नहीं
बहन का नाम:-ज्ञात नहीं

स्नेहा जैन का प्रेम सम्बंध

वैवाहिक स्थिति:-अविवाहित
बॉयफ्रेंड:-ज्ञात नहीं
पति का नाम:-N/A

स्नेहा जैन का सोशल मीडिया प्रोफाइल (Social Media Profile)

Instagram:-@iam_snehajain
Facebook:-N/A
Twitter:-N/A
Wikipedia:-Sneha Jain
स्नेहा जैन का जीवन परिचय

इस लेख के बारे में:

तो आपने इस लेख में जाना की स्नेहा जैन का जीवन परिचय इस लेख को पढ़कर आपको कैसा लगा आप अपनी राय हमें कमेंट कर सकते है। इस लेख में सामान्य तौर पर किसी भी प्रकार की कोई गलती तो नहीं है लेकिन अगर किसी भी पाठक को लगता है कि इस लेख में कुछ गलत है तो कृपया कर हमे अवगत करे। आपके बहुमूल्य समय देने के लिए और इस लेख को पढने के लिए allhindi की पूरी टीम आपका दिल से आभार व्यक्त करती है।

इस लेख को अपने दोस्तों तथा किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दुसरो तक यह जानकारी पहुचाये। आपकी एक शेयर और एक कमेंट ही हमारी वास्तविक प्रेरणा है।

Leave a Comment