मिश्रधातु किसे कहते हैं? परिभाषा, अवयव तथा उपयोग | Mishradhatu Kise Kahate Hain

मिश्रधातु किसे कहते हैं, परिभाषा, अवयव तथा इसके उपयोग [ Mishradhatu Kise Kahate Hain, Paribhasha, Awayav, Tatha Upyog, Mishradhathu kya hai]

मिश्रधातु किसे कहते हैं
मिश्रधातु किसे कहते हैं

मिश्रधातु किसे कहते हैं [Mishradhatu Kise Kahate Hain]

जब दो या दो से अधिक धातुओ को आपस में मिलाया जाता हैं तो ऐसी धातुओ के मिश्रण से उत्पन्न धातुओ को मिश्रधातु कहते हैं। गलने वाले धातुओ को उचित मात्रा में मिलाकर उसे निम्न ताप पर जब ठंडा किया जाता हैं तो उससे मिश्रधातु प्राप्त होती हैं। मिश्रधातुओं की सक्रियता एवं गलनांक मूल शुद्ध धातु की अपेक्षा कम होते हैं तथा ये अपेक्षाकृत कठोर होती हैं। धातु शुद्ध पदार्थ होती है, जो प्रकृति में पाई जाती है जबकि मिश्रधातु मिश्रण होती है, जो मानव द्वारा निर्मित की जाती है।

उदाहरण: ताँबा (Ag) , सोना (Au) , टिन (Sn) , कॉपर (Cu) , सोडियम (Na) , तथा पोटैशियम (K) के मर्करी (Hg)

कॉपर की दो मुख्य मिश्रधातुएँ हैं।
पीतल Cu = 70 %, Zn = 30 % इनका प्रयोग तार, मशीन के पुर्जे तथा बर्तन बनाने में किया जाता हैं।
काँसा Cu = 88 %, Sn 12 % बर्तन तथा मूर्तियाँ बनाने में।

सोने की मिश्रधातु

शुद्ध सोना काफी नर्म होता है, इसे 24 कैरेट सोना कहते हैं। इसकी कठोरता तथा मजबूती बढ़ाने के लिए इसमें चाँदी या ताँबा मिलाते हैं, जिससे यह आभूषण निर्माण के लिए उपयुक्त बन जाता है। उदाहरण-आभूषण निर्माण के लिए 22 कैरेट सोने का प्रयोग होता है अर्थात् 22 भाग शुद्ध सोना तथा 2 भाग ताँबा या चाँदी है।

लोहे की मिश्रधातु

यह शुद्ध लोहा अत्यन्त नर्म होता है तथा गर्म करने पर सुगमतापूर्वक खिंच जाता है। परन्तु इसमें कुछ मात्रा में कार्बन (लगभग 0.05 %) मिला दिया जाए, कठोर तथा प्रबल हो जाएगा।

मिश्रधातु बनाने के उद्देश्य

मिश्रधातु का निर्माण निम्न कारणों से किया जाता है

  • धातुओं के संक्षारण की मात्रा को कम करने में।
  • धातुओं की कठोरता तथा मजबूती बढ़ाने में।
  • धातुओं के गलनांक को घटाने के लिए, जिससे यह धातु की सोल्डरिंग के लिए उपयुक्त हो सकती है।
  • रंग तथा प्रकटीकरण सुधार के लिए। उदाहरण Al + Cu (एल्युमिनियम ब्रान्ज) सोने के समान होती है
  • रासायनिक सक्रियता को बढ़ाने के लिए। उदाहरण—अमलगम (सोडियम तथा मर्करी की मिश्रधातु) आग नहीं पकड़ती है, जबकि सोडियम धातु को पानी में मिलाने पर आग पकड़ लेती है।
क्रमांकमिश्रधातुसंघटनउपयोग
1पीतल (Brass)कॉपर (Cu-70%), जिंक (Zn-30%)तार, मशीनों के पुर्जे, बर्तन बनाने में
2कांसा (Bronze)कॉपर (Cu-80%), टिन ( Sn-10%)बर्तन, सिक्के, घंटी और मूर्तियाँ आदि बनाने में
3सोल्डर (Solder)टिन (( Sn-32%) , लैड( Pb- 68%)टांका लगाने में
4गन मैटल (Gun Metal)कॉपर (Cu -88%),टिन (Sn-10%),जिंक ( Zn -2 %)हथियार, मशीनों के पुर्जे , बंदूक, बैरल, गियर और बायरिंग बनाने में
5डच मेटल (Dutch metal)कॉपर (Cu -80%), जिंक (Zn – 20%)कृत्रिम आभूषण बनाने में
6बेल मैटल (Bell Matel)कॉपर (Cu -80%), टिन (Sn -20%)घण्टे, पुर्जे बनाने में
7एल्युमिनियम ब्रांजकॉपर ( Cu – 90%)एल्युमिनियम ( Al – 10%)सिक्के, सस्ते आभूषण ,बर्तन पेंट आदि बनाने में
8जर्मन सिल्वर (German Silver)कॉपर (Cu -60%), जिंक (Zn -20%), निकिल (Ni -20%)बर्तन, मूर्तियाँ आदि बनाने में
9कान्सटैंटनकॉपर( Cu – 60%), निकिल ( Ni -40%),तार,विद्दुतीय यंत्र बनाने में
10स्टेनलैस स्टीलआयरन (Fe – 75%), क्रोमियम (Cr -15%) निकिल ( Ni -9.5%) कार्बन (C – .05%)बर्तन एवं सर्जिकल औजार बनाने में
11एल्निकोस्टील (Steel -50%), एल्युमिनियम ( Al- 20%), निकिल ( Ni- 20% ), कोबाल्ट (Co -10%)स्थाई चुम्बक बनाने में
12मैग्नेलियम (Magnalium)मैग्नीशियम (mg -5%), एल्युमिनियम ( Al – 95 %)वायुयान तथा जहाजो को बनाने में
13ड्यूरेलुमिन (Duralumin)एल्युमिनियम (Al -95%), कॉपर (Cu -3%),मैग्नीशियम(Mg -2%)बर्तन ,हवाई जहाज व उसके कलपुर्जे बनाने में
14मोनल मेटल(Monel metal)कॉपर ( Cu – 28%),निकिल ( Ni -70%),लोहा (Fe – 2%)मूर्तिया बनाने के लिए
15डच मेटलकॉपर (Cu -80%),जिंक( Zn -20%)कृत्रिम आभूषण, मशीनों के पुर्जे बनाने में
16निकेल स्टील (Nickel steel)लोहा ( Fe -95%), निकिल (Ni -5%)बिजली के तार एवं वाहनों के पुर्जे बनाने में
17मैगनीज स्टील (Manganese steel)लोहा (Fe 80-85%),मैगनीज (Mn -14%)कूटने और पीसने की मशीनों में
18क्रोमियम स्टील (Chromium steel)क्रोमियम ( Cr -2.4 %, लोहा ( Fe 90-95%),कार्बन C (1.5%)काटने बाले औजार , मशीन , गोलिया आदि बनाने में
19नाइक्रोम (Nichrome)निकिल (Ni–58–62%),लोहा ( Fe-22-25%),क्रोमियम ( Cr-8–13%),कार्बन ( C-0.2-1%) ,मैगनीज ( Mn),जिंक Zn, SiO2,-1-2%काटने बाले औजार , मशीन , गोलिया आदि बनाने में
मिश्रधातु के उपयोग की सूची

इससे सम्बंधित लेख:
संघनन किसे कहते हैं
भार किसे कहते है

मिश्रधातु से जुड़े कुछ प्रश्न:

प्रश्न: मिश्रधातु को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

उत्तर: Alloy

प्रश्न: मिश्रधातु की परिभाषा क्या हैं?

उत्तर: जब दो या दो से अधिक धातुओ को आपस में मिलाया जाता हैं तो ऐसी धातुओ के मिश्रण से उत्पन्न धातुओ को मिश्रधातु कहते हैं

इस लेख के बारे में:

उम्मीद करता हूँ की आपको यह लेख पूरी तरह समझ में आई होगी और अब आप ये जान गए होंगे की मिश्रधातु किसे कहते हैं। अगर आपको इस लेख में कुछ नहीं समझ आया तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं आपके सवालो को 48 घंटो के अंदर सुलझाया जायेगा।

Leave a Comment